झाबुआ , शहीद चन्द्रषेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ द्वारा दिनांक 22/12/2022 को विश्व बैंक एंव मध्य प्रदेश उच्च षिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजन के अंतर्गत एकेडमिक उत्कृष्टता गतिविधियों के तहत स्टूडेंट सपोर्ट एक्टिवीटी एवं क्वालिटी एजूकेशन गतिविधियों के अंतर्गत गणित विभाग ने श्रीनिवास रामानुजन के 135वीं जंयती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डाॅ. जे.सी. सिन्हा ने गणित का अपने जीवन में उपयोग बताया गया। एवं प्रषासनिक अधिकारी डाॅ. रविन्द्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहाॅ की छात्रों को गणित की टेक्नोलाॅजी से जीवन के समीकरण का संबंध बताया गया। मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम के गणित विषय के डाॅ. अमरिष हांडा ने गणित दिवस पर आधुनिक युग के गणित का महत्व व महामारी विष्लेषण, पब्लिक क्रिपटोंग्राफी, सप्लाई चैन, आटोमोबाईल, थ्रीडी कम्प्यूटर आदि गणित के अनुपयोग पर व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। जैसे भाषण प्रतियोगित में प्रथम अभिषेक गणावा, चार्ट प्रतियोगिता में प्रथम हरसम सतोदिया द्वितीय ग्रीष्मिता वर्मा एवं तरूणा डोडिया एवं तृतीय ऐष्वर्या व नंदनी चैहान साथ ही पीपीटी में प्रथम जितेन्द्र डामोर विजेता रहे। इस अवसर पर स्टूडेंट सपोर्ट एक्टिवीटी प्रभारी प्रो. के.सी. कोठारी विष्व बैंक परियोजना प्रभारी डाॅ.वी.एस.मेडा, हिन्दी विभागाध्य डाॅ. अंजना सोलंकी, डाॅ.अमित कुमार गौवरी, प्रो. जे.एस. भूरिया, डाॅ. एस.एस. चैहान, डाॅ. रंजना रावत, डाॅ. अंजना ठाकुर, डाॅ. श्रीया सिन्हा, प्रो. शुभम गुण्डिया, प्रो. सुधीरसिंह बघेल, विकेष गणावा। इस अवसर कार्यक्रम का संचालन सुनिल वसुनिया, महिमा भूरिया, नंदनी मेडा, गौतम डामोर एवं आभार डाॅ. अंजना सोलंकी ने माना।