जुमे की नमाज के दृष्टिगत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया क्षेत्र भ्रमण-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 16 at 8.46.53 PM

 

डीएम, एसपी व एसडीएम ने लोगों को सुरक्षा के प्रति किया आश्वस्त

चित्रकूट: जिले में जुमे की नमाज के दृष्टिगत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। उन्होंने लोगों से कहा कि जनपद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है तथा अराजकता फैलाने वाले लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
गुरुवार को जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा, अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह व उपजिलाधिकारी पूजा यादव ने अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय सहित पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। अधिकारियों ने जनपद की कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी तथा सुदृढ़ बनाए रखने के लिए ट्रैफिक चैराहा से पुरानी कोतवाली होते हुए तरौहा में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ आबादी वाले क्षेत्रों, चैराहों, बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए आम लोगों से संवाद किया गया एवं उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।

Share This Article
Leave a Comment