। कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देश पर वजन बढ़ाने धान की बोरी में मिट्टी, रेत, पानी और पत्थर मिलाने के मामले में शिवराजपुर धान खरीदी केंद्र के संचालको पर एफआईआर दर्ज हुई। धारा 420, 272, 273 और 120-बी के तहत समूह अध्यक्ष सुषमा लोनिया, समूह के नाम पर खरीदी करने वाला बिचौलिया योगेश पांडेय, विनीत पांडेय और सतीश गौतम पर दर्ज हुआ अपराध।