टिकुरिया टोला संघर्ष समिति ने आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र जैन जी को आदतन अपराधी रन्ना खान जिसके ऊपर 3 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं जिला बदर रासुका की कार्रवाई करने की मांग की टिकुरिया टोला में इस अपराधी द्वारा आमजन लोगों को सताया जाता है रंगदारी वसूल की जाती है अवैध कब्जा दारू गांजा की तस्करी टिकुरिया टोला के लोगों के साथ मारपीट हफ्ता वसूली भी इसके द्वारा की जाती है इस अपराधी से त्रस्त होकर सैकड़ों की संख्या में लोग एसपी ऑफिस पहुंच कर ज्ञापन सौप कर कार्रवाई की मांग की।
आदतन अपराधी रन्ना खान जिसके ऊपर 3 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं जिला बदर रासुका की कार्रवाई करने की उठी मांग-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment