भूमनेश्वर मिश्रा नामक दबंग ढा रहे कहर ,शासन की जमीन पर 70 वर्सो से आबाद गरीब को कर रहे बेघर ,सरकार ने पीएम आवास के तहत जारी की राशि , मकान का स्ट्रेक्चर बनकर तैयार ,अब छत डालने में दबंग ने लगा दी पावंदी, राजस्व अधिकारियो ने मौका मुआयना कर किया जमीन का सीमांकन , शिवपाल डोहर के कब्जे की निकली शरकारी जमीन ,इसके बाबजूद आवाश पर दबंग लगा रहे रोक , जान से मारने की दे रहे धमकी ,कड़कड़ाती ठंड में बिना छत के रह रहा गरीब परिवार , कोटर तहसील के मोहनिया पंचायत का मामला
कोटर मोहनिया गांव में दबंगो का जुल्म-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
