झाबुआ 10 अगस्त, 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा आज प्रातः कलेक्टर कक्ष में जिले के विभिन्न बैंको के जिला अधिकारियों से रूबरू चर्चा की एवं दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा अभियान में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आव्हान किया। बैठक में बडी संख्या में बैंक अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर मिश्रा ने बैंक अधिकारियों को तिरंगा भेट किया और जिले को हराभरा बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर शासन के वायुदूत एप में पोस्ट करने का आव्हान किया एवं उर्जा बचत के लिए उषा एप में पोस्ट कर अधिक से अधिक लोगों को उर्जा की बचत कर इस अभियान से जुडने का आव्हान किया।
जिला स्तर के बैंक अधिकारियों के साथ तिरंगा अभियान की बैठक-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर
