थाना रायपुरिया पुलिस के सहयोग से ग्राम सेमलिया में विवाद निवारण समिति ने पेसा एक्ट के तहत किया विवाद का निराकरण-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 16 at 6.52.09 PM

 

दिनांक 16 दिसंबर को रायपुरिया थाना अंतर्गत आने वाली चौकी झकनावदा अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमलिया में विवाद निवारण समिति ग्राम सभा अध्यक्ष जितेंद्र परमार एवं सदस्यों के समक्ष ग्राम सेमलिया की रहने वाली राजू बाई पति उकांर डामर तथा आत्माराम पिता दयाराम निनामा जो आपस में मामी-भांजा है। जिनका दिनांक 7 दिसंबर 2022 को बच्चों के खेलने की बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था।WhatsApp Image 2022 12 16 at 6.52.08 PM जिसका प्रकरण रखा गया। जिसका विवाद निवारण समिति ने पैसा एक्ट के तहत निराकरण किया। इस अवसर पर चौकी प्रभारी गोवर्धन सिंह मावी, सचिव दलसिंह मेड़ा सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता सरपंच ग्राम पंचायत पंच सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। उक्त पेसा एक्ट के तहत विवाद सुलझाने के लिए बैठी शांति एवं विवाद निवारण समिति को रायपुरिया पुलिस के द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment