प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम 15 जनवरी को सतना जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार अध्यक्ष श्री गीतम सिविल लाईन रीवा से प्रस्थान कर प्रातः 11:30 बजे पिथौराबाद पहुंचेंगे। पिथौराबाद में पद्मश्री बाबूलाल दाहिया के निवास पर मा. आयोजित कृषि यंत्र संग्रहालय के उद्घाटन और कृषि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके उपरांत दोपहर 1:30 बजे पिथौराबाद से बंडी (शिवराजपुर) के लिये प्रस्थान करेंगे। अध्यक्ष श्री गौतम दोपहर 2:15 बजे बंडी (शिवराजपुर) में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे एवं 4:15 बजे रीवा के लिये रवाना होंगे।