शोभायात्रा में शामिल हुए जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी
तेंदूखेड़ा ब्लाक के तेजगढ़ में श्री जिनवाणी आस्थाप कलश रोहण तिलक महोत्सव शुभारंभ, आज रविवार की सुबह प्रभात फेरी निकाली गई, इसके साथ चल रहे, विविध कार्यक्रमों में दोपहर में, मंदिर के ध्वजों की बढ़चढ़कर बोलियां लगाई गई. तत्पश्चात कलशों की बोलियां ली ग.ई इसके वाद तारण तरण चैत्यालय मंदिर से बस स्टैंड होकर, तेजगढ़ उस पार से वापिस चैत्यालय तक, पालकी शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा के बाद मंदिर जी पर, कलश की स्थापना की. बाद मंदिर जी में श्री जिनवाणी बिराजमान की. उपरांत बालिका मंडल द्वारा, नृत्य संगीतमय कार्यक्रम के पश्चात्, सम्मान समारोह में दमोह, पथरिया, हटा बटियागढ़, जबेरा, नोहटा, जबलपुर, कटनी, तेंदूखेड़ा, तारादेही, टोरी, भुटेरा, पटेरा, चोरई, क्षिदबाडा, दिनारी, लुहरा सहित दमोह जिले के अलावा, जबलपुर कटनी जिलो से भी, भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धर्म लाभ अर्जित किया