प्यारा सा मुखड़ा घुँघराले केश, कलयुग का राजा खाटू नरेश-आंचलिक ख़बरें-केके शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 160

 

भक्तों ने बाबा श्याम को लगाए 56 भोग ,

वार्ड नं 12 पालीवाल सदन में लगा बाबा श्याम का भव्य दरबार —

भितरवार — कलयुग में हर हारे हुए व्यक्ति का सहारा बाबा श्याम को कहा गया है जब इंसान अपनों से हार जाता है और दुनिया वाले उसका मजाक बनाएं तब वह हारे के सहारे की शरण मे जाता है और श्याम शरण लेते ही उसकी हार जीत में बदल जाती है वैसे तो बाबा श्याम का संकीर्तन एकादशी के अवसर पर किया जाता है लेकिन बाबा श्याम की कृपा जब भक्तों पर बरसती है तो उनके लिए हर रोज ही एकादशी सी होती है इसीक्रम में भितरवार वार्ड नं 12 में विगत रोज गुरुवार को पालीवाल सदन में बाबा श्याम का भव्य दरबार लगाया गया और बाबा श्याम को 56 भोग , अलौकिक ज्योति प्रज्ज्वलित कर सुंदर सुंदर भजनों से रिझाया गया जिसमें ग्वालियर , डबरा ,पिछोर , एवम भितरवार के गायक शामिल रहे ग्वालियर से आये गायक विकास भार्गव ने साथी हमारा कौन बनेगा , सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आएं हैं , डबरा से आये गिर्राज प्रजापति ने एक आस तुम्हारी है विश्वास तुम्हारा है , प्यारा सा मुखड़ा घुँघराले केश , हारे के सहारे आजा विभिन्न भजनों पर भक्तों को झूमने नाचने पर मजबूर कर दिया और कुछ भजनों को सुनकर भक्तों की आंखे नम हो गयी , देर रात चले इस कीर्तन में बाबा श्याम को 56 भोग लगाकर आरती की गई और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया । इस अवसर पर सभी श्याम प्रेमी उपस्थित रहे ।

Share This Article
Leave a Comment