मैहर में इन दोनों लकड़ी चोर घूम रहा है जो खाली मकान और प्लाट की जमीनों पर रात को चुपचाप मशीन के द्वारा पेड़ की लकड़ी काट लेता है और लकड़ी लेकर भाग जाता है ऐसा गिरोह का वायरल वीडियो इस समय प्रचलित है जिसमें गिरोह के ठेकेदार द्वारा खाली पड़ी जमीन पर नीम का पेड़ की कटाई देखी जा रही हैमैहर के उमरी पैला वार्ड नंबर 21 में कटा चंदन का पेड़, नन्नी टिंकू पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर वहां लगे अन्य पेड़ो समेत चंदन का वृक्ष कटवाने का लग रहा है आरोप।
मैहर में लकड़ी चोर गिरोह सक्रिय-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
