चैत्र नवरात्रि मेला में दर्शनार्थियों की होगी फजीहत अभी तक योग्य डॉक्टर की भर्ती नहीं हुई-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
2 Min Read
logo

रेलवे द्वारा मैहर स्टेशन में लगाए गए यात्री कोच गाइडेंस सिस्टम महज 3 माह में ही बंद हो गए यात्री कोच गाइडेंस सिस्टम खराब होने की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दी गई मगर एक माह से अधिक समय बीत गया मगर अभी तक ठीक नहीं कराया गया है। ऐसे में 1 अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेले में यात्रियों की फजीहत होगी।
प्लेटफार्म में मेला स्पेशल का स्टॉपेज रेलवे द्वारा मेला स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज प्लेटफार्म-3 में ही दिया जाता है। ऐसे में अस्थाई रूप से 60 से अधिक गाडियों का भी अप और डाउन की देरनों का 2-2 मिनट का हाल्ट दिया जाता है। ऐसे में यात्री कोच गाइडेंस सिस्टम नहीं चलने से अपने बर्थ में यात्रियों को पहुंचने में काफी है। परेशानी झेलनी पड़ेगी।

वाटर कूलर भी बंद

कहने के लिए मैहर स्टेशन में यात्रियों को सस्ता और शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए 2 वाटर वेडिंग मशीने लगाई गई हैं। मगर ये वाटर वेंडिंग मशीनें जीएम के निरीक्षण के दौरान ही कुछ दिनों के लिए चालू की गई थी। इसके बाद बंद कर दी गई है। ऐसे में यात्रियों को बोतल बंद पानी महंगे दामों में खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है।

वेटिंग रूम भी बंद मैहर स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए लाखों रूपए खर्च कर एसी वेटिंग रूम बनाया गया। मगर इसमें ताला लगा देने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं प्रायवेट कम्पनी को रेनोवेट कराने के लिए दिया गया है। मगर 2 माह से कोई रेनोवेट का कार्य नहीं कराया गया। वहीं यात्रियों को बैठने के लिए वेटिंग हॉल को बंद कर दिया गया है।

Share This Article
Leave a Comment