पंचायतो के आम एवं उप निर्वाचन हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 03 at 11.52.20 AM

 

सिंगरौली 2 जनवरी 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण कुमार परमार के द्वारा पंचायतो के आम एवं उप निर्वाचन हेतु विकास खण्ड बैढ़न एवं चितरंगी अंतर्गत पंच एवं सरपंच पदो का निर्वाचन दिनांक 5 जनवरी 2023 को मतदान हेतु होना है। जिसके परिपेक्ष्य में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाये रखने के लिए सेक्टर कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो की नियुक्त की गई है। जिसके तहत ग्राम पंचायत गड़ेरिया, करकोसा एवं हर्दी के लिए एसडीएम सिंगरौली ऋषि पवार को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया । तथा ग्राम पंचायत पड़री के लिए तहसीलदार पंजरेह दिवाकर सिंह, ग्राम पंचायत भोडार, खरकट्टा, सेमुआर, गोदवाली, भलुगड़, दादर के लिए एसडीएम माड़ा श्री बी.पी पाण्डेय को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।वही ग्राम पंचायत नौढ़िया, गोरबी, कसर, महदेईया के लिए एसडीएम चितरंगी सम्पदा सर्राफ तथा ग्राम पंचायत खिरवा, चतरी, चुरकी, करैला, बरमानी के लिए तहसीलदार सरई जीतेन्द्र बर्मा को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जारी आदेश के तहत मतदान केन्द्रो के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने के लिए उत्तदायी होगे। साथ ही संबंधित थाने के पुलिस अधिकारियो से सम्पर्क कर उनके साथ कानून व्यवस्था संबंधी कार्य
सम्पादित करेगे।

Share This Article
Leave a Comment