शासकीय उचित मूल्य की दुकान के स्टॉक में हेराफेरी, हुआ प्रकरण दर्ज
विदिशा//विदिशा के बासौदा विकासखंड अंतर्गत आने वाली शासकीय उचित मूल्य दुकान हर्दूखेड़ी में प्राप्त शिकायतों के आधार पर राज्य स्तर द्वारा गठित निरीक्षण दल के सदस्यों द्वारा उक्त शासकीय उचित मूल्य दुकान का मौके पर पहुंचकर बारीकी से निर्धारित बिन्दुओं के अनुसार जांच की गई। जांच प्रतिवेदन के आधार पर दुकान में संग्रहित स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया। उचित मूल्य दुकान के राशन स्टॉक में भारी अंतर पाए जाने पर संबंधित उचित मूल्य दुकान के सेल्समेन महेंद्र रघुवंशी के खिलाफ शासकीय राशन में हेराफेरी करने पर एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की गई है।खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार संबंधित विक्रेता द्वारा पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण नहीं किया गया। उक्त कारण से ऑनलाइन अनुसार स्टॉक एवं भौतिक सत्यापन में पाए गए खाद्यान्न के स्टॉक में अंतर पाया गया है।जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमति रश्मि साहू ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान हर्दूखेड़ी में भौतिक सत्यापन के दौरान स्टॉक खाद्यान्न में अंतर पाया गया है तदानुसार गेहूं 17768 किलोग्राम, चावल 2264 किलोग्राम, नमक 1211 किलोग्राम एवं शक्कर 79 किलोग्राम का अंतर जांच दल को उजागर हुआ है। शासकीय राशन में फरेब करने के फलस्वरूप संबंधित सेल्समेन के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की गई है।
स्टॉक में हुई हेराफेरी:-
ग्राम पंचायत हरदुखेड़ी के सरपंच अशोक कुशवाह ने भी पूर्व में इस दुकान में गड़बड़ी की शिकायत एसडीएम से की थी सरपंच ने मीडिया को बताया कि पंचायत के नागरिकों ने शिकायत की थी कि उन्हें समय पर राशन नहीं मिल रहा समस्या का समाधान नहीं होने पर पूर्व में मेरे द्वारा भी शिकायत दर्ज कराई गई थी आज प्रशासन की कार्यवाही के बाद लग रहा है कि जनता की जीत हुई है में जनता के साथ हूँ|
बाजार में खुले आम बिक रहा कंट्रोल का अनाज-
पूर्व में कई बार मीडिया के सदस्यों ने स्थानीय प्रशासन को खुले आम कंट्रोल का अनाज चावल इत्यादि बिकने की खबर दी गई लेकिन स्थानीय अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि गई आज जब हरदुखेड़ी कंट्रोल के विक्रेता पर जांच के बाद प्रकरण दर्ज हुआ तब यह भी पुष्टि हुई कि स्टॉक में विक्रेता हेराफेरी कर रहे हैं और राशन बाजार में बिक रहा है अब स्थानीय प्रशासन पर प्रश्न यह है कि जब एक विक्रेता पर इतना बड़ा घपला निकला है तो गंजबासौदा विधानसभा की समस्त दुकानों पर कितना बड़ा घपला होगा|
इनका कहना है
मुझे कार्यवाही के बिषय में अभी जानकारी नहीं है,जांच करीब डेढ़ माह पूर्व हुई थी मशीन के ओपनिंग बेलेंश में गड़बड़ी थी जिसके कारण स्टॉक में अंतर दिखाई पड़ रहा था|अभी क्या कार्यवाही हुई है इस बिषय में मुझे कोई जानकारी नहीं है|
महेंद्र रघुवंशी
विक्रेता,हरदुखेड़ी
शासकीय उचित मूल्य की दुकान