भाजपा नेता के ऊपर लगा रहा गंभीर आरोप
राजेंद्र लोधी निवासी कुदोली चढ़ा है पानी की टंकी पर
पुलिस पहुंची मौके पर दे रही समझा यश
युवक के परिजन भी पहुंचे मोके पर दे रहे समझायस
बड़ी खबर खनियाधाना से आ रही है, जहां पर एक राजेंद्र लोधी निवासी कुदोली नामक युवक थाने से 50 मीटर की दूरी पर बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया है. और एक वरिष्ठ भाजपा नेता पर संगीन आरोप लगा रहा है. फिलहाल मौके पर पुलिस प्रशासन एवं युवक के परिजन भी मोके पर पहुंच चुके हैं. और पानी की टंकी पर चडे युवक को समझाएंस दे रहे हैं. फिर भी युवक पानी की टंकी के नीचे उतरने से इंकार कर रहा है, बोल रहा है कि, भाजपा के वरिष्ठ नेता और साथ में किसी लड़की का नाम ले रहा है. जिसको बुलाने की बात बोल रहा है, युवक का कहना है कि, दोनों को पहले यहां पर बुलाओ इसके बाद मैं नीचे उतरूंगा. क्योंकि मुझे जान का खतरा बना हुआ है. वही किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संदीप यादव ने जब फोन पर युवक से बात की ,और समझाएंस दी तो, संदीप यादव से युवक एक ही बात बोल रहा है कि, भाजपा नेता और किसी लड़की का नाम ले रहा है. उसको बुलाने की बात कह रहा है नहीं तो ऊपर से कूदने की धमकी दे रहा है.