पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, टंकी से कूदने की दे रहा धमकी-आंचलिक ख़बरें-महेन्द्र सिंह राजपूत

News Desk
By News Desk
2 Min Read

 

भाजपा नेता के ऊपर लगा रहा गंभीर आरोप

राजेंद्र लोधी निवासी कुदोली चढ़ा है पानी की टंकी पर

पुलिस पहुंची मौके पर दे रही समझा यश

युवक के परिजन भी पहुंचे मोके पर दे रहे समझायस

 

बड़ी खबर खनियाधाना से आ रही है, जहां पर एक राजेंद्र लोधी निवासी कुदोली नामक युवक थाने से 50 मीटर की दूरी पर बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया है. और एक वरिष्ठ भाजपा नेता पर संगीन आरोप लगा रहा है. फिलहाल मौके पर पुलिस प्रशासन एवं युवक के परिजन भी मोके पर पहुंच चुके हैं. और पानी की टंकी पर चडे युवक को समझाएंस दे रहे हैं. फिर भी युवक पानी की टंकी के नीचे उतरने से इंकार कर रहा है, बोल रहा है कि, भाजपा के वरिष्ठ नेता और साथ में किसी लड़की का नाम ले रहा है. जिसको बुलाने की बात बोल रहा है, युवक का कहना है कि, दोनों को पहले यहां पर बुलाओ इसके बाद मैं नीचे उतरूंगा. क्योंकि मुझे जान का खतरा बना हुआ है. वही किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संदीप यादव ने जब फोन पर युवक से बात की ,और समझाएंस दी तो, संदीप यादव से युवक एक ही बात बोल रहा है कि, भाजपा नेता और किसी लड़की का नाम ले रहा है. उसको बुलाने की बात कह रहा है नहीं तो ऊपर से कूदने की धमकी दे रहा है.

 

 

Share This Article
Leave a Comment