झाबुआ , मेघनगर संत अर्नाल्ड स्कूल मैं क्रिसमस पर्व एवं मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ जिसमें बच्चों द्वारा क्रिसमस पर्व को एक प्रस्तुति द्वारा बखूबी दिखाया गया कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के साथ स्वागत एवं माल्यार्पण के द्वारा की गई शिक्षिका अंकिता ओहारी द्वारा क्रिसमस के महत्व को बताया गया पत्रकार पत्रकार राजेंद्र सोनगरा ने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया एवं पत्रकार मनीष गिरधारी ने स्कूल के हर कार्यक्रम की तारीफ करते हुए सभी बच्चों को अपनी प्रतिभा हर क्षेत्र में निखारने हेतु स्कूल स्टाफ शिक्षकों को बधाई दी कार्यक्रम में विशेष रूप से पत्रकार राजेंद्र सोनगरा दशरथ कट्टा मनीष गिर धानी सुनील डाबी फारुख सेरानी मनीष जैन पत्रकार साथी गण पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष जेम्स पॉल प्रिंसिपल फादर एंड्रूस, फादर डिमेलो, फादर बशील डिसूजा, सिस्टर जेनी शिक्षक गण पालक गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन बेबी एंजल जेम्स एवं अभ्युदय मैड़ा द्वारा किया द्वारा माना गया