त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव को मद्देनजर रखते हुए, भितरवार अनुभाग के समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का हुआ प्रशिक्षण सम्पन्न. आदिनाथ पैलेस में सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण. ग्वालियर पुलिस लाइन आर आई रणजीत सिंह ने दिया प्रशिक्षण. चुनाव में किस प्रकार से करना है ड्यूटी आरआई रणजीत सिंह ने दिए टिप्स. शांतिपूर्ण तरीके से हो मतदान सम्पन्न. असामाजिक तत्वों पर रखें पैनी नजर , करें कार्यवाही. आचार संहिता का पालन न करने वालों पर करें कड़ी कार्यवाही. समस्त पुलिस कर्मियों का कराया शस्त्र प्रशिक्षण. शस्त्रों का किस माहौल में कैसे करें प्रयोग दिया प्रशिक्षण. प्रशिक्षण में एसडीओपी अभिनब कुमार बारंगे, भितरवार थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा , करहिया थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार, बेलगड़ा थाना प्रभारी शिशिर तिवारी , चीनोर थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा सहित समस्त थानों के बल उपस्थित रहा ।