आदर्श आगनवाड़ी केंद्र महनेर में बच्चों को मिले पहाड़े, खुश हो सुनाई पोयम-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 58

जिला कटनी. तहसील ढीमरखेड़ा के अंतर्गत, ग्राम पंचायत महनेर आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 144 क्रमांक1 में, रोजगार सहायक सुनील तिवारी ने गोद लिये, 3 से 6 वर्ष के बच्चों को उत्साहित करने के लिए, 15 पानी की बाटल 15 पहाड़े दिया गया। बच्चो ने पहाड़ा, और वाटल पाकर बहुत खुश हुए, फिर क्या नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्साहित होकर पोयम सुनाई गई। .
जॉनी जॉनी यस पापा. बच्चौ कि पोयम सुनकर. उपस्थित सभी लोग खुस हो गए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला तिवारी, सहायक चंद्रप्रभा बैरागी, रोजगार सहायक सुनील तिवारी, जगन्नाथ चक्रवर्ती उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment