अंतिम दिन विधि-विधान से मंदिर के शिखर पर कलष स्थापना के साथ शिव परिवार की प्रतिमाओं की हुई प्रतिष्ठा
हवन की पूर्णाहूति पर महाआरती की गई, महाप्रसादी (भंडारे) का सैकड़ों भक्ततजनो ने लिया लाभ
मंदिर समिति ने माना सभी का आभार
झाबुआ। शहर के समीपस्थ बाड़कुआं में श्री बाड़केष्वर महादेव मंदिर में 16 से 18 जनवरी तक तीन दिवसीय भव्य प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव सा-आनंद एवं हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। अंतिम दिन मुख्य रूप से दोपहर में विजय मुर्हुत में मंदिर के शिखर पर कलष स्थापना तथा समस्त षिव परिवार की प्रतिमाओं की स्थापना के साथ हवन की पूर्णाहूति पर महाआरती रखी गई। समापन पर सभी ने महाप्रसादी का लाभ लिया।
जानकारी देते हुए श्री बाड़केष्वर महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष नाथूलाल पाटीदार एवं कोषाध्यक्ष प्रवीण सोनी ने बताया कि प्रथम दिन 16 जनवरी को शहर में शोभायात्रा के साथ मंडप प्रवेष, अग्नि पूजा, गृह प्रवेष एवं प्रतिमाओं का जलाधिवास संपन्न हुआ। 17 जनवरी, मंगलवार को स्थापित देवताओं की पूजन, यज्ञ, धान्याधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास एवं शयनाधिवास की विधि युवा ज्योतिष शिरोमणी आचार्य पं. द्विजेन्द्र व्यास के सानिध्य में बाहर से पधारे विद्वानजनों में पं. मोहन शर्मा पिपलीया नीला, मूरली जोषी उज्जैन, चन्द्रषेखर शर्मा, मनोज दवे नामली, संतोष उपाध्याय नागदा, मुकेष व्यास जावरा आदि ने संपन्न करवाई।महाआरती एवं महाप्रसादी का हुआ भव्य आयोजन
मदिर समिति के संरक्षक मधुसूदन शर्मा एवं युवा राहुलसिंह पंवार ने बताया कि अंतिम दिन 18 जनवरी, बुधवार सुबह 9 बजे से स्थापित देवताओं की प्रातः पूजन बाद दोपहर 12.45 बजे मंदिर के षिखर पर कलष स्थापना कर हवन की पूर्णाहूति की गई। हवन में तीन दिनों तक यजमान के रूप में श्रीमती भारती राजकुमार पाटीदार, श्रीमती कल्पना प्रदीप सोलंकी एवं श्रीमती उर्मिला भंवरसिंह भूरिया ने उपस्थित रहकर संपूर्ण विधि पूर्ण की। ठीक 1 बजे हवन की पूर्णाहूति पर महाआरती का आयोजन हुआ। जिसमें यजमान परिवार द्वारा यज्ञ की पूजन, परिक्रमा आदि करते हुए इस दौरान सभी ने उत्साहपूर्वक श्री बाड़केष्वर महादेवजी के सामूहिक जयकारे भी लगाए।इनका किया गया सम्मान
इस अवसर पर मंदिर समिति के सचिव शंभुसिंह पुरोहित ने मंदिर के निर्माण से लेकर अब तक की रूपरेखा एवं कार्यों पर संक्षिप्त प्रकाष डाला। समापन पर तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तीनों यजमान के साथ समिति अध्यक्ष नाथुलाल पाटीदार, कोषाध्यक्ष प्रवीण सोनी, सचिव एसएस पुरोहित आदि का पुष्पमालाओं से स्वागत सामाजिक महासंघ जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक शर्मा एवं अजय रामावत, हरिष शाह लालाभाई आदि ने किया। वहीं तीन दिनों तक सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं में विषेष सहयोग देने वाले सिविल डिफेेंस के युवा वालेंटियरीयो का भी सम्मान होमगार्ड विभाग के अधिकारी हिम्मतसिंह राठौर, नेतृत्वकर्ता पं. द्विजेन्द्र व्यास एवं विषेष सहयोगी अजय रामावत के आतिथ्य में सभी युवाओं का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।इन्होंनें भी की सहभागिता
तीन दिवसीय कार्यक्रम में श्री उमापति महादेव मंदिर महिला मंडल की समस्त मातृ शक्तियों, श्री मनकामेष्वर महादेव मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारी-सदस्यगण, सामाजिक महासंघ मेन एवं महिला इकाई के पदाधिकारी-सदस्य, अभा क्षत्रिय महासंघ की मातृ शक्तियां एवं बड़ी संख्या मंे शहर के भक्तजन भी उपस्थित रहे। सभी ने भंडारा प्रसादी का लाभ लिया। भंडारे में शहर के साथ आसपास के ग्रामीण अंचलों के महिला-पुरूषों, युवा एवं बच्चों ने भी बड़ी संख्या में शामिल होकर आनंद लिया। समापन पर गायत्री परिवार बसंत काॅलोनी की ओर से सभी को निःषुल्क साहित्य वितरण किया गया। मंदिर समिति ने तीन दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में सभी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।