आज दशा माता व्रत त्यौहार मनाया जा रहा है-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read

आज दशा माता व्रत त्यौहार मनाया जा रहा है, सुबह से ही दशा माता पूजन की शुरुआत महिलाओं द्वारा की गई. नगर में जगह-जगह पीपल के वृक्ष पर महिलाओं द्वारा, दशा माता की पूजा अर्चना कर, घर में सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई।
यह व्रत चेत्र माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है, सुहागिन महिलाएं व्रत अपने घर की दशा सुधारने के लिए करती हैं, इस दिन महिलाएं पूजा और व्रत कर के, गले में एक खास धागा पहनती हैं, ताकि परिवार में सुख समृद्धि शांति सौभाग्य धन वर्षा बनी रहे। ग्रंथों के अनुसार, यह व्रत करके सभी तरह की परेशानियों से बचा जा सकता है. महिलाएं इस दिन कच्चे सूत का डोरा, जिसमें 10 गठाने लगाते हैं। इस डोरी की पूजन करने के बाद कथा सुनते हैं, और डोरे को गले में बांधती हैं। दशा माता व्रत के दिन महिलाएं एक ही प्रकार का अन्न, एक समय खाती हैं, भोजन में नमक का सेवन नहीं करते हैं.

Share This Article
Leave a Comment