ग्राम पारा में अणु पब्लिक स्कूल के छात्र को धर्म विशेष की प्रार्थना बोलने तथा प्रार्थना नहीं बोलने के संबंध मे मारपीट के जाॅच प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किया गया-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
logo

झाबुआ, 08 मार्च, 2022। अणु पब्लिक फाउंडेशन स्कूल पारा में दिनांक 02 मार्च 2022 को घटित घटना जिसमें स्कूल संचालक आनंद खडिया द्वारा स्कूल के छात्र को धर्म विशेष की प्रार्थना बोलने तथा प्रार्थना नहीं आने के कारण मारपीट की गई जिसके संबंध में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार एवं छात्र के अभिभावक द्वारा प्रस्तुत शिकायत की दो सदस्यीय जाॅच दल जिसमें जन शिक्षक, जन शिक्षा केन्द्र पारा तथा प्राचार्य शा.क.उ.मावि पारा को तथ्यात्मक जाॅच कर जाॅच प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जाॅच दल अणु पब्लिक फाउंडेशन स्कूल पारा में दिनांक 03 मार्च 2022 को जाॅच एवं घटना के बिंदुओं के परीक्षण हेतु उपस्थित हुआ जाॅच दल को संस्था बंद मिली इसकी पुष्टि जाॅच दल द्वारा उपस्थित जनों के समक्ष पंचनामा बनाकर प्रस्तुत किया, तथा प्रतिवेदन में पिडित छात्र के अभिभावक से समक्ष मे चर्चा की गई जिनके द्वारा लिखित कथन दिनांक 03 मार्च 2022 को पारा हाट होने से अगले दिवस प्रस्तुत करने हेतु मौखिक रूप से कहा गया।
घटना क्रम में अभिभावक द्वारा थाना झाबुआ पर भी एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई जिसकी विवेचना थाना प्रभारी झाबुआ द्वारा की जा रही है।
प्रकरण में संबंधित संस्था वर्ष 2022-23 में संस्था को संचालित करने में असमर्थ होने से आगे मान्यता की कार्यवाही नहीं की जाये।
संस्था में प्रवेशित छात्रों को अन्य संस्था में प्रवेश दिलाये जाने की कार्यवाही छात्रों के अभिभावकों की सहमति प्राप्त कर की जाएगी। ताकि छात्रों को आगामी अध्ययन के लिए किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पडे। साथ ही संस्था को निर्देशित किया गया कि वर्तमान में प्रवेशित छात्रों की परीक्षा ली जाकर परिणाम घोषित के पश्चात् संस्था के समस्त अभिलेख बी.आर.सी. रामाा को जमा करें।
उक्त जानकारी पे्रस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षा विभाग जिला झाबुआ द्वारा दी गई।

Share This Article
Leave a Comment