पवन मित्तल ने नि-क्षय मित्र बनकर कलेक्टर को दिया एक लाख का चेक
जिला कटनी – जिले में क्षय रोगियों को गोद लेकर उनके पौष्टिक आहार में सहभागी बनने के कलेक्टर अवि प्रसाद के आव्हान के बाद लोग जिला रेड क्रॉस समिति को सहयोग राशि देने लगे हैं। शुक्रवार को शारदा रिफैक्ट्रीज के संचालक पवन कुमार मित्तल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर अवि प्रसाद को 25 क्षय रोगियों के लिए 6 माह के पौष्टिक खाद्यान्न हेतु एक 1 लाख 5 हजार रुपये का चेक प्रदान किया।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने शारदा रिफैक्ट्रीज की इस पहल की सराहना करते हुए समाज के संभ्रांत लोगों को इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेकर नि-क्षय मित्र बनने की अपील की। ताकि जिले को टी.बी. रोग के कलंक से मुक्ति दिलाई जा सके। श्री मित्तल ने 25 टी.बी. रोगियों को गोद लेकर 6 माह के पौष्टिक आहार की राशि प्रदान की है। यह राशि 700 रुपये प्रतिमाह की दर से 6 माह के लिए प्रति टी.बी रोगी 4200 रुपये होती है।