कोरोना को लेकर अलर्ट-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
logo

 

कोरोना को लेकर अलर्ट, मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा- ऑक्सीजन प्लांट की करें मॉक ड्रिल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए अलर्ट संबंधी बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। थे। मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों में लगे ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल करवाई जाए। अस्पतालों में कोरोना निराकरण संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। दवाईयों की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने कहा कि जिन्होंने बुस्टर डोज नहीं लगवाया है, वे लगवा ले। प्रदेश में दवाईयों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। चौहान ने कहा कि कहा है कि कोरोना बढ़ने की अभी पहले जैसी कोई बात नहीं है, फिर भी अस्पतालों में तैयारी रखी जाए। जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाया है, उन्हें बूस्टर डोज लगाना शुरू कर दिया जाए। मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को निवास पर कोविड-19 से बचाव के लिए तैयारी बैठक ले रहे थे। चौहान ने कहा कि कोरोना से सावधान रहें। कोरोना के उपचार के लिए अस्पतालों में दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की मॉकड्रिल करा ली जाए

Share This Article
Leave a Comment