👉शाम ढलते ही शासकीय प्राथमिक विद्यालय कलापुरम दतिया का स्कूल महफिल बन जाता बताना चाहेंगे आए दिन रात के अंधेरे में शराबी ज्वारी होते हैं इकट्ठे होकर मां सरस्वती जैसे पवित्र स्थान शासकीय प्राथमिक स्कूल में जाम से जाम टकरा ना होते हैं चालू इतना ही नहीं बताना चाहेंगे जाम के नशे मे धुत होकर स्कूल के गेट भी तोड़ देते हैं इस बात की जानकारी शासकीय की प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने थाना कोतवाली टीआई को अवगत कराकर आवेदन प्रस्तुत किया अब देखना होगा इन जाम से जाम टकराने वाले असामाजिक व्यक्तियों पर होती है कोई कार्यवाही या ऐसे ही स्कूल में महफिल सजती रहेगी