केमिकल फैक्ट्री zil ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड को सील किया गया-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 20 at 8.37.45 PM

 

 

अपशिष्ट केमिकल पदार्थ को खुले में छोड़े पाए जाने पर औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर की कंपनी zil ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सुकतु पिता सोमतीलाल शाह निवासी अहमदाबाद के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 277 तथा 284 के तहत थाना मेघनगर में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया साथ ही दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 तथा 142 के तहद केमिकल फैक्ट्री zil ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड को सील किया गया।

Share This Article
Leave a Comment