यातायात व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने चलाया अभियान
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ट्रैफिक चैराहे से लेकर बेड़ीपुलिया तक विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों/चालको का एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया। साथ ही उनको यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही वाहन चालक एवं आम जनमानस को यातायात नियमों संबंधी हैंड बिल वितरित कर यातायात नियमों का स्वयं पालन करने व घर परिवार के लोगों को इस सम्बंध में जागरूक करने के लिए भी बताया गया। चेकिंग अभियान में यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दो ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया।