मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किया बूथों का मुआयना
चित्रकूट: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उप जिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ल, स्वीप को ऑर्डिनेटर चित्रकूट डॉ एस कुरील व तहसीलदार मऊ शशि कांत मणि ने संयुक्त रुप से बूथ संख्या 73 व 74 प्राथमिक विद्यालय हटवा, बूथ संख्या 229 प्राथमिक विद्यालय पुरा व बूथ संख्या 75 प्राथमिक विद्यालय सुरौंधा विकास क्षेत्र मऊ के इन बूथों का निरीक्षण किया। जहां सभी बीएलओ व पदाविहीत उपस्थित पाए गए। भारत निर्वाचन आयोग 1 अगस्त 2022 से मतदाता पुनरीक्षण अभियान का संचालन कर रहा है, जिसके तहत नए मतदाताओं को जोड़ने और आधार कार्ड लिंक करने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहकर मतदाता सूची में नाम शामिल कराने, आधार कार्ड को मतदाता सूची से लिंक करने, विलोपन, संशोधन व परिवर्धन आदि से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। इसी का अवलोकन करने के लिए मऊ-मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र-237 के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उप जिलाधिकारी मऊ द्वारा बूथों का निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी मऊ का यह संकल्प है कि सभी पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ने और उनका नाम आधार कार्ड से लिंक करने का कार्य शत-प्रतिशत किया जाना है। इस अभियान को गति प्रदान करने के लिए लगातार सक्रिय हैं। ताकि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावो में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। मतदान हमारा अधिकार ही नहीं, अपितु इस देश के प्रति हमारा कर्तव्य भी है। इस संकल्प को पूरा करना है। इसके साथ ही जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनंद द्वारा अपनी निर्वाचन संबंधी पूरी टीम के साथ जनपद के सभी बूथों का अवलोकन किया जा रहा हैं।