वन कर्मियों और छात्रों ने ली वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा की शपथ
जिला कटनी – मध्य प्रदेश का विकास पर्यटन बोर्ड एवं वन विभाग के द्वारा अनुभूति कार्यक्रम के तहत वन परिक्षेत्र कटनी के सरसवाही एवं ठरका के जंगल में शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को वन एवं वन्य प्राणियों और पर्यावरण की अनुभूति कराकर उनके संरक्षण हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया गया।
अनुभूति शिविर में 18 शासकीय विद्यालयों के 155 छात्र सरसवाही में और 69 छात्र ठरका शिविर में शामिल हुए थे। शिविर में उपस्थित सभी छात्रों को निःशुल्क प्रशिक्षण सह जागरूकता में पठन सामग्री पेंसिल, रबर, स्केल आदि का बैग, कैप, बुकलेट, फेस मास्क, बैनर, पोस्टर आदि प्रदान किया गया। छात्रों और वन कर्मियों ने इस अवसर पर वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा का संकल्प लिया।
वन मंडलाधिकारी गौरव शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को शिविर में वनों से संबंधित वन एवं वन्य प्राणियों अपराधों को रोकने हेतु सुझाव दिए। पौधों की विभिन्न प्रजातियों की पहचान कराई गई एवं उनके द्वारा वन एवं वन्य प्राणी एवं पर्यावरण की जानकारी दी। वन एवं वन्य प्राणियों के संबंध में बच्चों की जिज्ञासा को शांत किया।
इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सुरेश बरोले उप वनमंडलाधिकारी कटनी थे। जिनके द्वारा अनुभूति कार्यक्रम वर्ष 2022-23 मे शासकीय स्कूली विद्यार्थियों को वन एवं वन्य प्राणियों के संबंध में महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी गई।
वन परिक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मी नारायण चैधरी वन क्षेत्रपाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा, समय, तैयारियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आवागमन एवं शिविरों में सम्मिलित शासकीय स्कूली विद्यार्थियों को वन भ्रमण में सावधानियों की विस्तृत जानकारियां दी गई।
शिविर में उपस्थित सभी वन कर्मचारियों द्वारा विद्यार्थियों को वन भ्रमण में समूहों में विभाजित किया गया एवं प्रत्येक समूह में मास्टर ट्रेनर स्थानीय वन अधिकारी विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु उपलब्ध थे। प्राकृतिक व्याख्या के दौरान संवाद एकतरफा न होकर विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। विद्यार्थियों के खान-पान प्राकृतिक भ्रमण एवं अन्य विविध गतिविधियों की व्यवस्था वन अमले के सहयोग से की गई। मौके पर सभी अधिकारी एवं वन कर्मचारी निर्धारित गणवेश में उपस्थित रहे।
पक्षी दर्शन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर मंजुला श्रीवास्तव एवं वन परिक्षेत्र कटनी के मास्टर ट्रेनर सुधीर बकसरिया वनरक्षक बीट गार्ड पहरुआ एवं सुमित सिंह वनरक्षक बीटगार्ड कटनी द्वारा वन स्टाफ द्वारा नेचर ट्रेल का भ्रमण कर पक्षियों की पहचान एवं उनका पर्यावरण महत्व प्राकृतिक पत्र भ्रमण के दौरान खाद्य श्रंखला की जानकारी बताई गई। साथ ही वृक्षों वन्य प्राणियों के साक्ष्य एवं ट्रैक में मौजूद अन्य प्रकार की विशेषताओं को चिन्हित जगह पर प्राकृतिक व्याख्या पेड़ पौधों एवं पारिस्थितिकी तंत्र का परिचय, मृदा, जड़ तंत्र एवं वृक्ष के घटक एवं लघु वन औषधियों एवं वन्य प्राणी के संबंध में रोचक जानकारी कीट पतंगे, सरीसृप, जंगली पशुओं के संबंधित एवं उनका परिस्थितिकी तंत्र संबंधी जानकारी से अवगत कराया गया। प्रबंध के तहत अधिकारियों के पदानुक्रम उत्तरदायित्व से प्रतिभागियों को अवगत कराया। विद्यार्थियों हेतु शिविर स्थल पर शुद्ध पेयजल, स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था की गई एवं अनुभूति कैंप तक पहुंचाने एवं वापस लाने हेतु परिवहन की व्यवस्था की गई। अनुभूति कार्यक्रम वर्ष 2022-23 में जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता को सम्मिलित किया गया और विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
शिविरों में उपस्थित प्रतिभागियों में नेचर वॉलिंटियर बनाया गया। जिससे उनको वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण के दूत के रूप में विकसित किया जा सके। मध्यप्रदेश इको विकास पर्यटन बोर्ड के द्वारा तैयार की रूपरेखा एवं दिशा निर्देश के तहत सफल आयोजन किया गया। इसके उपरांत प्राकृतिक वातावरण में विद्यार्थियों के सामूहिक फोटो लिए गए।