बहराइच 09 दिसम्बर। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न.नि.) डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है। कार्मिक नियुक्ति एवं प्रशिक्षण व्यवस्था के लिए सीडीओ को प्रभारी अधिकारी तथा डीडीओ, डीआईओएस, बीएसए, डीआईओ एनआईसी, एई डीआरडीए, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई व पॉलीटेक्निक एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतपत्र/डाक मतपत्र व्यवस्था के लिए जिला कृषि अधिकारी को प्रभारी व सहा.चक.अधि. सदर-3 महेन्द्र सहाय व राजेश सोनी को सहा.प्र.अधि., वाहन एवं ईंधन व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी व डीएसओ व एआरटीओ (प्रशा.) को सहा.प्र.अधि. नियुक्त किया गया है।
वेबकास्टिंग/वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी/सीसीटीवी एवं कम्युनिकेशन प्लान तथा संचार व्यवस्था के लिए डीसी मनरेगा को प्रभारी व डीईएसटीओ, डीआईओ एनआईसी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, उप महाप्रबन्धक दूरसंचार व जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को सहा.प्र.अधि., नामांकन प्रपत्र/मतदान/मतगणना सामग्री किट/मतपेटिका की व्यवस्था के लिए डीडी एग्री को प्रभारी तथा एसडीओ कृषि यू.एस. सिंह को सहा.प्र.अधि., आदर्श आचार संहिता हेतु नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी तथा सम्बन्धित निकायों के एसडीएम, सीओ व थानाध्यक्ष/प्र. निरीक्षक को सहा.प्र.अधि., कन्ट्रोल रूम/शिकायत/सांख्यकीय सूचनाओं के प्रेषण हेतु सीआरओ को प्रभारी तथा डीपीआरओ व सेवायोजन अधिकारी को सहा.प्र.अधि. नियुक्त किया गया है।
निर्वाचक कार्मिक यात्रा भत्ता/निर्वाचन व्यय लेखा/निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्य हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी को प्रभारी तथा वित एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, माध्यममिक शिक्षा व वित्तीय परामर्शदाता जिला पंचायत को सहा.प्र.अधि., निर्वाचक नामावली की कार्यप्रति/बूथ निर्माण/रूटचार्ट एवं सेण्टर तथा ज़ोन के मैप तैयार कराने हेतु सम्बन्धित निकायों के एसडीएम को प्रभारी तथा सम्बन्धित निकायों के तहसीलदार व अधिशासी अधिकारियों को सहा.प्र.अधि., प्रेक्षक से सम्बन्धित प्रबन्धकीय व्यवस्था, समन्वयक एवं लाइज़निग आफिसर्स से सम्बन्धित व्यवस्थाओं हेतु जिला आबकारी अधिकारी को प्रभारी तथा सचिव, मण्डी बहराइच, ई.ओ. न.पा.परि. बहराइच, आबकारी निरीक्षक नगर विवेक सिंह, सी.टी.आई. मनोरंजन कर विभाग परवेश कुमार, जिला अभिहित अधिकारी विनोद कुमार शर्मा व सहा.आयुक्त श्रम को सहा.प्र.अधि. नियुक्त किया गया है।
जन सम्पर्क एवं मीडिया प्रबन्धन हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को प्रभारी तथा जिला सचना अधिकारी व अधीनस्थ स्टाफ को सहा.प्र.अधि., टेन्ट, फर्नीचर, बैरीकेटिंग, ध्वनि एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु न.पा.परि. बहराइच, न.पं. रिसिया तथा प्रशिक्षण हेतु अधि.अभि. लो.नि.वि. (प्रा.ख.) को प्रभारी तथा लो.नि.वि. (प्रा.ख.) के सहा.अभि. ए.के. वर्मा व अ.अभि. समरजीत एवं विशद सिंह को सहा.प्र.अधि., इसी प्रकार न.पा.परि. नानपारा व न.पं. रूपईडीहा हेतु तहसीलदार नानपारा को प्रभारी तथा ग्रा.अभि.वि. के अ.अभि. मनोज कुमार व सतीश चन्द्र को सहा.प्र.अधि., न.पं. जरवल व कैसरगंज हेतु तहसीलदार कैसरगंज को प्रभारी तथा ग्रा.अभि.वि. के अ.अभि. अमित कुमार व संजय कुमार को सहा.प्र.अधि., नगर पंचायत पयागपुर के लिए तहसीलदार पयागपुर को प्रभारी व ग्रा.अभि.वि. के अ.अभि. मोनू सोनी को सहा.प्र.अधि. तथा नगर पंचायत मिहींपुरवा (प्रस्तावित) के लिए तहसीलदार मिहींपुरवा को प्रभारी तथा ग्रा.अभि.वि. के अ.अभि. प्रतीक श्रीवास्तव को सहा.प्र.अधि. नियुक्त किया गया है।
मतगणना कार्मिकों व मतगणना में सम्बद्ध अन्य कार्मिकों के स्वल्पाहार की व्यवस्था हेतु न.पा.परि. बहराइच व न.पं. रिसिया हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी व डीएसओ को प्रभारी तथा सचिव, मण्डी बहराइच व क्षे.खा.अधि. आर.के. सिंह को सहा.प्र.अधि., न.पा.परि. नानपारा व न.प. रूपईडीहा हेतु एसडीएम नानपारा को प्रभारी तथा तहसीलदार व पूर्ति निरीक्षक नानपारा को सहा.प्र.अधि., न.प. जरवल व कैसरगंज हेतु एसडीएम कैसरगंज को प्रभारी तथा तहसीलदार व पूर्ति निरीक्षक कैसरगंज को सहा.प्र.अधि., न.प. पयागपुर हेतु एसडीएम पयागपुर को प्रभारी तथा तहसीलदार व पूर्ति निरीक्षक पयागपुर को सहा.प्र.अधि. तथा न.प. मिहींपुरवा (प्रस्तावित) हेतु एसडीएम मिहींपुरवा (मोतीपुर) को प्रभारी तथा तहसीलदार मिहींपुरवा (मोतीपुर) व पूर्ति निरीक्षक मिहींपुरवा को सहा.प्र.अधि. नियुक्त किया गया है।