पांच सदस्यीय निगरानी समिति रखेंगी नजर,लगातार शिकायत मिलने पर सिलौंडी भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशांत राय का अभिनव प्रयास
जिला कटनी- खाद्यान्न और खाद वितरण में लगातार
अनियमितता की शिकायतें सामने आने पर सिलौंडी भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशांत राय और सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक अनिल पांडे ने एक अभिनव प्रयास शुरू किया। ताकि राशन वितरण और खाद वितरण में अनियमितता और कालाबाजारी पर रोक लग सके। भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशांत राय और सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक अनिल पांडे
ने मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि सिलौंडी मंडल क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में निगरानी समिति गठन की प्रक्रिया शुरू है। निगरानी समिति में सहकारिता प्रकोष्ठ और किसान मोर्चा के अलावा संगठन के पांच सदस्य शामिल रहेंगे। निगरानी समिति में शामिल सदस्य राशन दुकानों और खाद दुकानों से ग्रामीणों को वितरित होने वाले खाद्यान्न और खाद की निगरानी करेंगे। अनियमितता और कालाबाजारी के मामले सामने आने पर संगठन के पदाधिकारी कलेक्टर सहित प्रमुख अधिकारियों से मामले को अवगत कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराएंगे। क्षेत्र में आयोजित बैठकें और भ्रमण के दौरान अनियमितता और कालाबाजारी की लगाकर मिल रही शिकायतें के बाद यह प्रयास किया जा रहा है।निगरानी समिति का गठन मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशांत राय, सहकारिता प्रकोष्ठ मंडल संयोजक अनिल पाण्डेय, महामंत्री मनीष बागरी , किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अरविंद तिवारी के द्वारा संगठनात्मक तौर पर किया जाएगा।इस मौके पर मंडल महामंत्री मनीष बागरी,आईटी सेल एवं सोशल मीडिया मंडल संयोजक सोनल मिश्रा,शिवम अवस्थी, अंत्योदय समिति के अमरेश राय सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।