बजरंग दल ने अवैध शराब पैकारियों को बंद कराने उठाया कदम-आंचलिक खबरे-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 29 at 7.59.15 AM

 

जिला कटनी – विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने अवैध पैकारियों को बंद करने के लिए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा था,पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।ढीमरखेड़ा क्षेत्र में लगातार अवैध शराब के कारण कुछ असमाजिक तत्व क्षेत्र में शराब पीकर घर में समाज में सार्वजनिक स्थलों, धर्म स्थलों में जाकर नशे की हालत में कही चोरी तो कही तोड़- फोड़ जैसी घटनाओ को अंजाम देते हैं। जिसकी जानकारी लगातार प्रशासन को दी गई हैं, आज तक कार्यवाही पड़ी सस्ते- बस्ते में। मृतकों के नाम विजय कोल एवं प्रीतम लाल चमार हैं। ग्राम पिडरई, सनकुई देवरी, ढीमरखेड़ा एवं बांध में चल रही अवैध पैकारियों को तत्काल बंद किया जाए। अन्यथा ग्रामीण एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जायेंगे जिसकी समस्त जबाबदेही शासन- प्रशासन की होगी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष पंकज तिवारी का कहना है कि चंद दिनों के अंदर अगर अवैध शराब की पैकारियां बंद नहीं की गई तो समस्त हिंदू संगठन एवं बजरंग दल मिलकर उग्र- प्रदर्शन करेगा।

पीने वालों के लिए मौत बन रही शराब

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के अनुसार शराब पीने से अनेकों मौते होती हैं। इस शराब की वजह से आये- दिन घर परिवार में विवाद की स्थिति बनी रहती हैं। शराब की वजह से ही लोगों के बसे- बसाए घर परिवार उजड़ रहे हैं।शराब पीने की वजह से क्षेत्र में हर साल अनेको मौतें होती हैं. हजारों लोग जहरीली शराब पीने से मारे जाते है। इस अवैध शराब की बिक्री से युवाओं और नाबालिग बच्चों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है, और शांत घर परिवार की महिलाओं एवं स्कूल, कालेज की छात्राओं का घर से निकलना एवं सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है एवं आए दिन उनके साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं। इतना ही नहीं इस अवैध शराब की बिक्री से आये दिन वाहन दुर्घटनायें हो रही हैं। जिससे लोगों की अकाल मृत्यु हो रही है।WhatsApp Image 2023 01 29 at 7.59.16 AM

अवैध शराब बिक्री से गांव का माहौल हो रहा खराब

शराब के इन अवैध कारोबारियों के खिलाफ गांव के लोगों ने कई बार अंकुश लगाने की मांग की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। इस पर गांव की महिलाओं ने विहिप व बजरंगदल के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष पंकज तिवारी का कहना है कि मैं सुबह से उठ नहीं पाता और मेरे गांव एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं मेरे घर शिकायत करने पहुंच जाती हैं कहती हैं कि शराब ने उनके परिवार की सारी खुशियां छीन लीं हैं। शासन- प्रशासन खुलेआम चल रहे अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही नही करता है, तो जल्द ही चक्काजाम कर उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

जिम्मेदार आबकारी अधिकारी पर खड़े हो रहे सवाल

क्षेत्री लोगों को संदेह है कि अवैध शराब पैकारियों की शिकायत करने के बावजूद भी आबकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ध्यान नहीं देते हैं तो सवाल यह उठता है कि आबकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शराब ठेकेदार व नशा का अवैध कारोबार करने वालों के ऊपर आशीर्वाद का हाथ रखा हुआ है आम लोगों की शिकायत पर कार्यवाही नहीं करते बल्कि नशा का अवैध व्यापार करने वालों को संरक्षण देते हैं। ढीमरखेड़ा क्षेत्र के गांव मोहल्लों में शराब के ठेकेदारों द्वारा अपने संरक्षण में आसपास के होटल ढाबों में शराब बिकवाई जाती है। ठेकेदार के आदमी नियमित रूप से टू व्हीलर फोर व्हीलर के माध्यम से गांव गांव शराब की सप्लाई करते हैं। इन्हीं कारणों से हर जगह सभी प्रकार की शराब आसानी मिल जाती है। इस अबैध व्यवसाय से ठेकेदार को मोटी कमाई होती है। वहीं गांव मुहल्ले का माहौल दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है अवैध शराब पैकारियों को बंद कराने आए दिन क्षेत्रीय लोगों द्वारा संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत देकर मांग की जाती है। सूत्रों से जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग के अधिकारी ठेकेदार से मिली भगत के कारण शिकायत करने के बावजूद भी कारवाई नहीं करते है।

Share This Article
Leave a Comment