नगर परिषद मेघनगर में मतदान केन्द्र की व्यवस्था बेहतर की गई है – कलेक्टर
झाबुआ, 16 जून, 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा के द्वारा नगर परिषद मेघनगर के मतदान केन्द्र का आकास्मिक निरीक्षण किया। यह मतदान केन्द्र को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिए कि इस मतदान केन्द्र में बेहतर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, बाथरूम वगेरह एकदम साफ सुथरा हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित हो, मतदाता को बेहतर वातावरण मिले। बारिश को ध्यान में रखते हुए बरसाती टेण्ट वगेरह की व्यवस्था सुनिश्चित करें। पर्याप्त मात्रा में बैठक व्यवस्था हो, बिजली की व्यवस्था अभी से पूर्ण कर लेवे, आवागमन के लिए किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबल उपलब्ध करवाया गया है। किसी भी प्रकार का भय या भ्रांति मतदान केन्द्रों पर न हो, कानून व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है। मतदान दलों के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जावे।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अंकिता प्रजापति, तहसीलदार मेघनगर रविन्द्र चौहान, प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी भारतसिंह टॉक, थाना प्रभारी मेघनगर, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।