पीडब्ल्यूडी के साहब मुख्यमंत्री की फोटो डाल कर क्या सिद्ध करना चाहते हैं?-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 18 at 1.43.37 PM

सीहोर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी बताए जाने वाले पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने अपनी डीपी से मुख्यमंत्री की फोटो हटाई जानकार सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है आज से तकरीबन 8 दिन पहले अपनी व्हाट्सएप डीपी में मुख्यमंत्री के साथ लगी फोटो पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने खबरें छपने के बाद हटा दी गई है पीडब्ल्यूडी अधिकारी
मध्य प्रदेश नसरुल्लागंज सरकारी नियम कानून को ताक पर रखकर क्षेत्र में अपनी दहस्त जमाए हुए मुख्यमंत्री के साथ एसडीओ पीडब्ल्यूडी बुदनी विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्मित सड़के पूरी होने से पहले ही खराब होने लगी हे दरारे पढ़ रही है क्यों की एसडीओ राकेश सिंह चौधरी ठेकेदारों में सीएम साहब के करीबी होने की दहशत बनए हुए है
मुख्यमंत्री के साथ लगी हुई फोटो से एक डर लोगों पर आला अधिकारियों पर छोटे वर्ग के लोगों पर बनाना चाहते थे जिससे कोई भी किसी भी प्रकार की जांच पड़ताल अगर हो तो सामने वाले को यह लगे के अधिकारी की मुख्यमंत्री तक पहुंचे मगर शासकीय अधिकारी अगर इस प्रकार का मुख्यमंत्री के साथ फोटो डालता है तो यह नियम के विरुद्ध गलत है अधिकारी अपने आप को मुख्यमंत्री का करीबी बताते हैं
बुदनी विधानसभा क्षेत्र में बनी करोड़ों के सरकारी भावन लोकार्पण से पहले ही खंडर में तब्दील हो रहे है, इन पर कोई कार्यवाही नहीं करता है कारण सीएम साहब को फोटो लगा कर अधिकारियों में दहशत बनाए हुए है ये अधिकारी सीएम साहब के खास होने की इसी लिए सिविल सेवा अधिनियमों को तक पर रखकर अपने वॉटशॉप नंबर 8770705947 पर ये फोटो लगाए हुए है बुदनी विधनसभा के एसडीओ साहब
मुख्यमंत्री की डीपी में लगी फोटो के साथ किस प्रकार से भ्रष्टाचार में यह लिप्त अधिकारी छोटे ठेकेदारों से रिश्वतखोरी का कार्य भी करते हैं जिससे यह स्पष्ट होता है कि इस अधिकारी की कहां तक पहुंच है मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार तो इतने चरम पर पहुंच गया है मगर बुधनी विधानसभा में इतना भ्रष्टाचार क्षेत्र में कैसे हो रहा है इसका जीता जागता उदाहरण पीडब्ल्यूडी के एसडीओ चौधरी ही देंगे खैर अब उन्होंने मुख्यमंत्री की फोटो को अलग करके अपनी फोटो डाल दी है पर मुख्यमंत्री के हाथ का कुछ अंश इसमें दिखाई देता है

Share This Article
Leave a Comment