जिला कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद के सार्थक प्रयासों से जिले में लगातार यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता बनी हुई है। इसी क्रम में रविवार की सुबह यूरिया की एक और रैक प्राप्त हुई।
जिला विपणन अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि रविवार की सुबह यूरिया उर्वरक की रैक झुकेही प्वाइंट पर लग गई है। जिससे सरकारी क्षेत्र में 940 मेट्रिक टन एवं निजी क्षेत्र में 350 मेट्रिक टन उर्वरक कटनी जिले को प्रदान किया जा रहा है। किसानों को जरूरत के हिसाब से और उनकी मांग के अनुरूप यूरिया की आपूर्ति जारी है।