ज्ञान कुम्भ दिव्य कुम्भ त्याग कुम्भ
चैत्र नवरात्रि पर सृष्टि के जन्मोत्सव पर माँ गीता गायत्री गंगा की महती कृपा से त्यागी जी की पवित्र तपोभूमि स्वर्ग धाम त्यागी जी आश्रम विश्व सेवा समिति विलायत कला में ज्ञान कुम्भ की शुरुआत हो रही है जिसमें स्वर्ग धाम घाट महानदी मैया का अभिषेक कर कुम्भ का आगाज़ होगा कुम्भ मे आने वाले पवित्र जन अपने साथ अपने गुरुजी सहित अपनी जन्मभूमि की मिट्टी और सभी तीर्थो का लेकर पधारें जिससे महानदी मैया का अभिषेक सभी पवित्र जन करेंगे साथ ही यह संदेश सम्पूर्ण विश्व को देने का प्रयास होगा कि हर नदियों का पूजन सम्मान गंगा मैया की तरह हो चूकि हमारी पास मे बहने वाली नदियां ही हमे पालती है हमारी नदियों की समृद्धि से ही समाज की समृद्धि है कार्य की रूपरेखा तैयार करने बैठक निरंतर चल रही है फिर भी अपना चिन्तन एवं मार्गदर्शन अवश्य दीजिये।
कुम्भ क्षेत्र माँ भद्रकाली के दरबार से ग्राम भ्रमण कर बुजुर्गों का पूजन कर मूर्ति के स्थान पर उन्हे विराजमान कर शोभायात्रा निकाली जायेगी जिन लोगों के पास वाहन सुविधा है वे अपने परिवार के साथ ही पङोसी वृद्ध जनों को साथ लेकर त्यागी जी आश्रम सुबह 9 बजे पहुंचे जहा माँ भद्रकाली का पूजन कर ग्राम जन्मोत्सव संग सृष्टि का जन्मोत्सव और वृद्ध जनों का पूजन कर कुम्भ यात्रा चालू होगी सम्पूर्ण ग्राम भ्रमण अपने वाहनों पैदल जैसा सुविधाजनक हो के साथ ही महानदी घाट कर पहुंचे जहां संत समूह सहित सम्पूर्ण विश्व के लोग आमंत्रित हैं उसमें से हम उपस्थित जनों को अभिषेक करने का दुर्लभ अवसर मिलेगा यही पृकृति का विधान है कुम्भ वास्तव में विचारों का हो जहाँ सभी पवित्र लोग अपनी ऊर्जा से उस स्थान पर अपनी पूरी ऊर्जा को लगाये वही कुम्भ है सभी ग्रामवासी अपने दरवाजों पर बुजुर्गों अतिथियों के पूजन हेतु दीपक फूल की थाल सजाकर रखें आपके द्वार पर आये समस्त जनसमूह का पूजन कर साथ मे कुम्भ यात्रा चलती रहे यह यात्रा 2 अप्रैल बैठकी से शुरु होकर 11 अप्रैल को पूरी होगी रोज स्वर्ग धाम घाट महानदी मैया का अभिषेक सभी पवित्र जन करेंगे जिसका समय 8 बजे से शुरू होगा।
दुनिया का सबसे पवित्र तीर्थ के साथ दुनिया का पहला स्वर्ग निर्माण धरती पर करने संकल्पित त्यागी जी को ईश्वर की प्रेरणा से ही यह पवित्र कार्य हो रहा है यह दैवीय प्रेरणा इस पवित्र तीर्थ को विश्व कल्याण हेतु विश्व पटल पर स्थापित करेगा कुम्भ क्षेत्र भारत के मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बङवारा तहसील में विलायत कला में है जहाँ कर्मयोगी पृकृति पुत्र त्यागी जी महाराज की पवित्र तपोभूमि है त्यागी जी राष्ट्र धर्म की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व समर्पित कर सेवा दे रहे है इस पवित्र चेतना से पूरे विश्व मे त्यागी की ख्याति से अभिभूत है भारतवासी सभी देशों सभी राज्यो सहित सभी राष्ट्रहित का कार्य कर रहे संत, विचारक यथा सम्भव उपस्थिति देंगे।
कुम्भ क्षेत्र पहुंच हेतु बस से कटनी पहुचकर शहडोल मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर मुख्य मार्ग मे विलायत कला उतरे रेल्वे स्टेशन भी विलायत कला रोड के नाम से है वहा से भी स्वर्ग धाम विलायत कला पहुचा जा सकता है जो कटनी जंक्शन से 30 किलोमीटर है अपने साथ अपनी आवस्यकता की सामग्री साथ रखें किसी को किसी भी तरह से धन आदि से प्रभावित करे न होवे जादू टोना से दूर रहे गलत कार्य के साथ ही गलत लोगो का भी बहिस्कार करें।
न लुटे न लुटे भले न बांटे। त्यागी जी
अन्य किसी भी जानकारी हेतु-
ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम विलायत कला कटनी मध्य प्रदेश भारत
पिन- 483773
मोबाइल नंबर-
9425885584,7566239315