चित्रकूट। कला ही जीवन है वैसे भी कला के क्षेत्र में रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं कला के माध्यम से हजारों युवा मान सम्मान और स्वाभिमान से अपनी जिंदगी जी रहे हैं कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने नाम रोशन करने का जज्बा युवा कलाकारों में भी देखने को मिल रहा है ऐसे ही है संत थॉमस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले दो बाल कलाकार शुभम और सत्यम जिनके पिता सुरेन्द्र कुमार मौर्या भारतीय सेना में रहकर देश सेवा कर रहे हैं दोनों बच्चे संत थामस में पढ़कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए अभी से ही संकल्पित नजर आ रहे हैं गत दिवस चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में आयोजित जनपदस्तरीय कला प्रदर्शनी में तमाम बाल कलाकारों की हुनर देखने को मिली जिनमें कई बार कलाकारों की क्रृतियां देखकर उनके भविष्य का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है यही बाल कलाकार आगे हमारे देश का नाम रोशन करेंगे।