सिंगरौली में एक बार फिर लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही डॉ, अनुपमा रौशन को शिकायत के आधार पर योजना बध्य तारिके से रगें हाथों किया गिरफ्तार।
सिंगरौली /ट्रेप दिनाक 06/06/2022
नाम आवेदक- भगवान दास साकेत पिता रामप्रसाद साकेत उम्र 40 वर्ष
पता- ग्राम बंधा तहसील सरई जिला सिंगरौली
व्यवसाय/ विभाग – पारूल एजेंसी सिंगरौली
पद – आउट सोर्श,
आरोपी डा0 अनुपमा रौशन प्रभारी जिला आयुष अधिकारी जिला सिंगरौली म0प्र0
ट्रेप दिनांक – 06.06.2022
ट्रेप रिश्वत राशि – 10,000/-
घटना स्थल – जिला आयुष कार्यालय जिला सिंगरौली
कार्य का विवरण – जिला आयुष कार्यालय जिला सिंगरौली से अनुबंधित पारूल एजेंसी में आवेदक एवं उसके पुत्र को आउटसोर्स पर नियुक्त कराने के उपरान्त कमीशन के रूप में 10,000/- रूपये रिश्वत की मांग की गई, जिससे आज दिनांक 06.06.2022 को 10,000/- रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
आठ सदसीय टीम के साथ
ट्रेपकर्ता अधिकारी श्री जियाउल हक निरीक्षक
ट्रेप दल के सदस्य – श्री प्रवीण सिंह परिहार, उप पुलिस अधीक्षक , उप निरीक्षक ऋतुका शुक्ला, आकांक्षा पाण्डेय, आरक्षक शैलेन्द्र मिश्रा, धर्मेन्द्र जायसवाल, विजय पाण्डेय, पवन पाण्डेय, मुकेश मिश्रा अपने सदस्यीय टीम के साथ किए कार्यवाही।