रीवा लोकायुक्त ने आयुष विभाग के प्राभारी को 10हजार रिश्वत लेते रगें हाथों गिरफ्तार किया-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 07 at 4.20.08 PM

 

सिंगरौली में एक बार फिर लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही डॉ, अनुपमा रौशन को शिकायत के आधार पर योजना बध्य तारिके से रगें हाथों किया गिरफ्तार।

 

सिंगरौली /ट्रेप दिनाक 06/06/2022
नाम आवेदक- भगवान दास साकेत पिता रामप्रसाद साकेत उम्र 40 वर्ष
पता- ग्राम बंधा तहसील सरई जिला सिंगरौली
व्यवसाय/ विभाग – पारूल एजेंसी सिंगरौली
पद – आउट सोर्श,
आरोपी डा0 अनुपमा रौशन प्रभारी जिला आयुष अधिकारी जिला सिंगरौली म0प्र0
ट्रेप दिनांक – 06.06.2022
ट्रेप रिश्वत राशि – 10,000/-
घटना स्थल – जिला आयुष कार्यालय जिला सिंगरौली
कार्य का विवरण – जिला आयुष कार्यालय जिला सिंगरौली से अनुबंधित पारूल एजेंसी में आवेदक एवं उसके पुत्र को आउटसोर्स पर नियुक्त कराने के उपरान्त कमीशन के रूप में 10,000/- रूपये रिश्वत की मांग की गई, जिससे आज दिनांक 06.06.2022 को 10,000/- रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
आठ सदसीय टीम के साथ
ट्रेपकर्ता अधिकारी श्री जियाउल हक निरीक्षक
ट्रेप दल के सदस्य – श्री प्रवीण सिंह परिहार, उप पुलिस अधीक्षक , उप निरीक्षक ऋतुका शुक्ला, आकांक्षा पाण्डेय, आरक्षक शैलेन्द्र मिश्रा, धर्मेन्द्र जायसवाल, विजय पाण्डेय, पवन पाण्डेय, मुकेश मिश्रा अपने सदस्यीय टीम के साथ किए कार्यवाही।

Share This Article
Leave a Comment