शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के 116 वी जयंती पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा यूथ महापंचायत 2022 भोपाल में 23-24 जुलाई को आयोजित की गई-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 25 at 8.08.03 PM

शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के 116 वी जयंती पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा यूथ महापंचायत 2022 भोपाल में 23-24 जुलाई को आयोजित की गई जिसमें जिले से चयनित हुए छात्रों ने अपने अपने जिले का प्रतिनिधित्व किया,भोपाल के रविन्द्र भवन में कार्यक्रम हुआ। जहां 6 विषयो पर्यावरण,समाज,उद्यमिता (स्वरोजगार),खेल,मेरा एमपी मेरा गौरव और लोकतंत्र जैसे विषयों पर जिले से चयनित युवाओं से सुझाव लिए गए एवं सरकार की नीतियों में उनके सुझावों को सम्मिलित करने का आश्वासन दिया एवं भविष्य में सभी नीतियों में उन युवाओं के सुझावों की झलकिया दिखेगी। और एक युवा नेतृत्व समिति गठित करने का आश्वासन दिया है और कार्यक्रम के विभिन्न सेशनों में न्यूज लल्लनटॉप के सौरभ द्विवेदी, एमबीए चाय वाला प्रफुल्ल बिल्लोर और सम्मानित राष्ट्रीय खिलाड़ी और पर्यावरण एवं समाज जैसे कई विषयों के विशेषज्ञों द्वारा सेशनों को लिया गया। मुख्य अतिथि यशोधरा राजे सिंधिया,विश्वास सारंग,मोहन यादव व प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी रहे और झाबुआ जिले से कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर मुकमसिंह चौहान व प्रोफेसर संगीता मसानी भाभोर रहे व जिले का प्रतिनिधि लोकेंद्र बिलवाल, प्रिया मचार,पंकज मालवीय,प्रताप कटारा,चेतन सोनी,हरीश मखोडिया, रिंकू सिंगार व राजमाला हिहोर ने किया व जिले की समस्याओं व जिले में हो रहे पर्यावरण,समाज,उद्यमिता, खेलों, एमपी के गौरव व लोकतंत्र से संबंधित कार्यों व सुझावों को यूथ महापंचायत में रखा जिले के महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ ने छात्र छात्राओं को बधाई दी।

Share This Article
Leave a Comment