जिला कटनी – नगर निगम क्षेत्र के खिरहनी ओव्हर ब्रिज से लेकर जुहला रपटा तक का मार्ग इन दिनों दूधिया रोशनी से नहाया है। बिजली की बचत और नगर की प्रकाश व्यवस्था को सुंदर बनाने लिए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर विभिन्न ब्लैक स्पॉटों को चिन्हित कर प्रकाश व्यवस्था कराने का कार्य नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है।
नगर निगम विद्युत शाखा द्वारा नगर के मुख्य मार्गो की सुंदरता व प्रकाश व्यवस्था को देखते हुए खिरहनी फाटक ओव्हर ब्रिज से लेकर जुहला रपटा तक के मुख्य मार्ग में स्थापित विद्युत पोलों में 90 वाट की 144 एलईडी लाईट की फिटिंग का कार्य पूर्ण करा दिया गया है। शाम ढलते ही पूरा मार्ग एलईडी लाइट की दूधिया रोशनी से नहाकर लोगों को आकर्षित कर रहा है तो रात्रि के समय लोगों का आवागमन भी सुगम हुआ है।
मार्ग में विद्युतीकरण हो जाने से आचार्य विनोवा भावे वार्ड, रफी अहमद किदवई वार्ड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड सहित अन्य वार्डो व खिरहनी की ओर जाने वाले नागरिकों को प्रकाश की बेहतर सुविधा प्राप्त हो सकेगी। सोडियम लाईट बदलकर एलईडी लाईट लगने के कारण विद्युत की खपत भी कम होगी और व्यय भार कम होगा।