शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की आत्मनिर्भर भारत मध्य क्षेत्र की ऑन लाइन टोली बैठक आयोजित की गई जिसमें मध्य क्षेत्र के अंतर्गत छत्तीसगढ़ महाकौशल और मध्य भारत के विश्वविद्यालय के प्राध्यापक , ड़ीन , विभागाध्यक्ष सम्मिलित हुए जिसने मुख्य अतिथि आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय संयोजक ओमप्रकाश शर्मा तथा अध्यक्षता रविंद्र जी ब्रह्मे द्वारा की गई बैठक का सफल संचालन मध्य क्षेत्र के आत्मनिर्भर भारत के समन्वयक डॉ देवेंद्र विश्वकर्मा ने किया , बैठक में आगामी 25 सितम्बर दीनदयाल जयंती से 2 ऑक्टोबर गांधी जयंती तक आत्मनिर्भर भारत के कार्यक्रम विश्वविद्यालय , महा विद्यालय , विद्यालय स्तर पर मानने का निर्णय हुआ । साथ ही 2 अगस्त प्रसिद्ध रसायन शास्त्री प्रफुल्ल चंद्र राय के जन्म जयंती के कार्यक्रम भी आयोजित करने का निर्णय हुआ साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन के सम्बंधित संस्थाओं का एक बड़ा कार्यक्रम आगामी सितम्बर माह में आयोजित किया जाएगा । अंत में आभार डॉ निलेश द्वारा व्यक्त किया गया ।