फार्मासिस्टों ने मनाया केक काटकर फार्मासिस्ट डे-आंचलिक ख़बरें-राजेश गुप्ता

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 25 at 4.55.24 PM

 

 

एटा के अलीगंज में
आज दिनांक 25/9/2022 को प्रत्येक बर्ष की भांति फार्मासिस्ट डे मनाया गया सभी फार्मासिस्ट ने मरीजों की सही सेवा करने की सौगंध ली है
फार्मासिस्ट औषधि खोज से निर्माण एवं मरीज को भांति औषधि सेवन करनी है इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी रखता है
तथा औषधि के रख रखाव भंडारण की प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाया है
बहीं सेवानिवृत्त चीफ फार्मासिस्ट योगेश यादव ने बताया है कि फार्मासिस्ट का काम मरीज को
अच्छी सेवा देने का होता है
सभी फार्मासिस्ट को मरीजों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार रखना चाहिते जिससे मरीज आपको स्वस्थ महसूस करें और उसके मन को खुशी मिले
सेवानिवृत्त चीफ फार्मासिस्ट योगेश यादव ने केक काटा और सेवा करने के मूल मंत्र दिये
इस मौके पर शुशील यादव गुड्डू
रोहित यादव शरद अंशुल हरकेश राजपूत संजय नितिन जोशी श्यामू अमन गोपाल भी मौजूद रहे

Share This Article
Leave a Comment