दिनांक 23/10/2022 को फरियादी की नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले जाया गया था। जिस पर थाना रायपुरिया पर अपराध क्रमांक 538 /2022 धारा 363 भादवी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त प्रकरण की गंभीरता को लेकर थाना रायपुरिया की पुलिस टीम अपहृत बालिका एवं आरोपी की तलाश शुरू की। इस हेतु अपने विश्वसनीय मुखबिरों को भी लगाया गया। इसी बीच अपहृत बालिका एवं आरोपी सुरेश के ग्राम पिठोरी राजस्थान में होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर दिनांक 24/12/ 2022 को फरियादी की नाबालिक लड़की व आरोपी सुरेश पिता सामला जाति दायमा उम्र 22 वर्ष ग्राम लालारुंडी को पिठरी राजस्थान के जंगल से बरामद किया गया। अपहृत बालिका के कथनों के अनुसार आरोपी सुरेश दायमा को धारा 363,376 (3), 376(2)N भादवि एवम 5/6 पास्को एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। नाबालिग बालिका के अचानक कहीं चले जाने पर उसके परिवार में काफी दुख का माहौल था। बालिका के दस्तयाब होने पर उसके परिवार में खुशी का माहौल है। अपहृत बालिका की दस्तयाबी पर उसके परिवार द्वारा थाना रायपुरिया की पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया।