चांदशाह वली एवं गुलाब शाह वली की दरगाह पर चादर पेश की गई
हुसैनी चौक पर जमाअत खाने में लंगर रखा गया
झाबुआ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अमजेर शरीफ ख्वाज गरीब नवाज की छटवीं शरीफ पर हुसैनी ईमाम बाड़ा कमेटी ने 29 जनवरी, रविवार दोपहर जामा मस्जिद में नमाज बाद शाम 4 बजे से मारूति नगर में ईमाम बाड़ा से चादर का जुलूस निकाला। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। यह जूलूस चांदशाह वली गुलाब शाह वली की दरगाह पहुंचने पर यहां चादर पेश की गई। इसके बाद हुसैनी चौक जमाअत खाने पर लंगर का आयोजन हुआ।
जानकारी देते हुए कमेटी से जुड़े बबलू सैयद ने बताया कि जुलूस में आगे बैंड पर नाते पढ़ी गई। इसके पीछे समाज का पुरूष वर्ग तथा बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की। जुलूस में समाज के वरिष्ठ और युवा चादर लेकर चले। बच्चे भी पीछे चादर लेकर शामिल हुए। समाज के ध्वज के साथ नारो के बीच यह जुलूस मारूति नगर से हुसैनी चैक, मोलाना आजाद मार्ग, पानी की टंकी, राजवाड़ा़, भोज मार्ग, मालीसेरी गली, बाबेल कपाउंड, कुरैशी कंपाउंड होते हुए चांदशाह वली की दरगाह पर पहुंचा। जहां चादर पेश करने के बाद समूह में फातेहा पढ़ी गई। उसके बाद समाजजन पुनः हुसैनी जोक जमाअत खाने पहुंचे। जहां मगरीफ की नमाज बाद समाजजनों के साथ शहर के लोगों के लिए भी लंगर रखा गया, जो रात करीब 8.30 बजे तक चला।