चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी मऊ नवदीप कुमार शुक्ला एवं क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम की उपस्थिति में थाना मऊ में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । थाना समाधान दिवस में आए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए गए ।
इसके पश्चात एसपी द्वारा थाना रैपुरा में थाना समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये ।
थाना समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ राजीव कुमार सिंह एवं राजस्व व पुलिस विभाग के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।