हर घर तिरंगा फहराने का लिया गया संकल्प-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 36

बी.एस. डब्ल्यू. एवं एम.एस. डब्ल्यू. की क्लॉस में हर घर तिरंगा फहराने का लिया गया संकल्प —

भितरवार.मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यकीय विकास खण्ड भितरवार के शासकीय महाविद्यालय में आज बीएस डब्ल्यू और एमएस डब्ल्यू की क्लॉस में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकास खण्ड समन्वयक अधिकारी मनोज दुबे ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को लर्निंग एप, फील्ड वर्क प्रोग्राम , ग्राम पंचायत आवंटन , सेक्टर आवंटन की जानकारी देकर एमआईएस डाटा फीडिंग की जानकारी विस्तार पूरक दी गई तथा अगली कक्षा के लिए प्रस्तावित कार्य योजना पर भी चर्चा की गई महाविद्यालय की ओर से सहायक प्राध्यापक सुहैल अली ने भी कक्षा संचालन में सहयोग किया छात्रों के द्वारा वन बाय वन अपनी कार्य योजना बताई , कक्षा समापन राष्ट्रगान, पौधारोपण कर अंकुर अभियान के वायुदूत एप फोटो अपलोड कराया गया तथा अंत में विकास खण्ड समन्वयक अधिकारी मनोज दुबे ने हर घर तिरंगा फहराने के अभियान में सहभागिता के लिए संकल्प कराया गया । इस कार्यक्रम में कुलदीप नामदेव, कोमल रावत, सौरव श्रीवास्तव, गौरव भार्गव, गजेन्द्र जाटव,सीमा गुर्जर, सरोज रावत, कामिनी परमार, रवि मंडेलिया,मयंक त्रिवेदी, सीमा जाटव,जितेन्द्र गुर्जर, नीलम बुंदेला आदि शामिल रहे ।

Share This Article
Leave a Comment