दर्जनों शायरों ने अपने अपने कलाम प्रस्तुत किए-आंचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

Aanchalik Khabre
3 Min Read
maxresdefault 21

हसनपुर 16/06/22 काव्य संध्या कार्यक्रम में मुरादाबाद और हसनपुर के दर्जनों शायरों ने अपने अपने कलाम प्रस्तुत किए खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां शायरों ने अपने मुखारविंद द्वारा कलाम प्रस्तुत किए

अशरफ हाई स्कूल के प्रबंधक और समाजसेवी अशरफ खान के आवास पर, एक शाम निजाम हसनपुरी के नाम के नाम से, काव्य संध्या का आयोजन किया गया‌। इस कार्यक्रम में इलाहाबाद में मुकीम,हसनपुर निवासी निजाम हसनपुरी के नाम से मशहूर शायर मुजाहिद अली खां को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए शांति सेवा फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा, शॉल पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । काव्य संध्या में मुरादाबाद और हसनपुर के दर्जनों शायरों ने अपने अपने कलाम प्रस्तुत किए । कार्यक्रम की शुरुआत मुजाहिद अंसारी ने नात पाक से की । इस अवसर पर निजाम हसनपुरी ने अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए कहा, खंडहर की शक्ल सही कुछ निशानियाँ तो रहें । हमारे बाद हमारी कहानियाँ तो रहें । वरिष्ठ अधिवक्ता, साहित्यकार और कवि मुजाहिद चौधरी ने कहा,कोई चाहत कोई ख्वाहिश और तमन्ना कुछ नहीं । रंजिशों से नफरतों से दूर तक ले कर चलो ।। अब कहीं जाने की हसरत दिल में बाकी ही नहीं । हां अगर तुम चल सको तो तूर तक ले कर चलो ।। सुलेमान फराज ने कहा,
जिस शख़्स पे मैंने बड़े अहसान किये हैं । उस शख़्स के लहजे में लचक तक भी नहीं है ‌‌।।-शमसुल क़मर शम्स
हम वफादार हें दुनिया को दिखाने के लिए । तुमने कुछ राज़ छुपाये थे बताने के लिए ।। साजिद अमीर हसनपुरी
मुफ़लिसी तेरा करम तेरी इनायत है यही । जो ना देखा था कभी आज वो दर देख लिया ।।-सुलेमान फ़राज़
आंखों को अपनी आज तलबगार छोड़ कर । हम जा रहे हैं मौक़ा ए दीदार छोड़ कर ।।-अरक़म हसनपुरी
आके ज़ख्मो को मेरे फिर से जगाना तेरा । ऐसे आने से तो बेहतर था ना आना तेरा ।।-जमाल हसनपुरी
कार्यक्रम में खयाल मुरादाबादी,शरर हसनपुरी,ज़हीर राही मुरादाबादी, सुलेमान फ़राज़,इकराम रामिश,निज़ाम ख़ां हसनपुरी,मुजाहिद अंसारी.फ़ैसल अतहर,अरक़म हसनपुरी,शमसुल क़मर शम्स,जमाल हसनपुरी और मुजाहिद चौधरी ने अपनी अपनी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष अशरफ खां ने हसनपुर में हो रही काव्यात्मक गतिविधियों के लिए शायरों को बहुत मुबारकबाद दी और सब का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन शमशुल कमर शम्स ने किया ।

Share This Article
Leave a Comment