आज संसदीय कार्यालय सतना में सांसद खेल ट्रॉफी की जिला योजना समिति की बैठक हुई निर्णय लिया गया है कि अब कोरोनावायरस का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है इसलिए 12 फरवरी से सांसद खेल ट्रॉफी शुरूआत होगी। सतना सेमरिया रोड बाबूपुर में सीएसआर मद से तैयार किया गया श्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन भी होगा।
और सांसद खेल ट्रॉफी का भी वहीं से उद्घाटन किया जाएगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष विधानपुरुष श्री गिरीश गौतम जी को आमंत्रित किया गया है कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामखेलावन पटेल मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास के मंत्री जी करेंगे। इसके बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों में खेलों का आयोजन शुरू हो जाएगा अब तक 696 टीमों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है जिसमें क्रिकेट 402, कबड्डी 120
वॉलीबॉल 61, फुटबॉल 58, खो खो की 55 टीमें शामिल है 12 फरवरी को सतना विधानसभा के खेलों का मैच नरेंद्र दामोदर दास बाबूपुर स्टेडियम में होगा ।
13 फरवरी रैगांव विधानसभा क्षेत्र के टीमों को खेल का उद्घाटन सोहावल स्टेडियम में एवं चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के टीमों के खेल का उद्घाटन मझगवां में हायर सेकेंडरी स्कूल के स्टेडियम ।
14 फरबरी में नागौद विधानसभा क्षेत्र का नागौद में और मैहर विधानसभा क्षेत्र का अलाउद्दीन खा स्टेडियम मैहर में।
15 फरवरी में अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र का कप्तान अवधेश प्रताप सिंह स्टेडियम अमरपाटन में। 16 फरवरी में रामपुर विधानसभा क्षेत्र का सरदार पटेल स्टेडियम प्रिज्म सीमेंट मनकहरी में विधिवत उद्घाटन किया जाएगा सभी सांसद ट्रॉफी के विधानसभा प्रभारियों को व्यापक तैयारी के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।