गांधी जी के विचारों पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया
जिला कटनी – भारत स्काउट गाइड मध्य प्रदेश राज्य मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार माननीय कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट श्री पीपी सिंह जी के सफल मार्गदर्शन मे जिला स्तर पर गांधी जयंती को स्वच्छता अभियान एवं नशा मुक्ति पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक जिले के समस्त विद्यालयों में दल स्तर पर विभिन्न गतिविधियों आयोजित किए जावेंगे। कटनी नगर एवं जिले के समस्त दलों में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई। कटनी नगर में स्काउट गाइड रोवर रेंजर द्वारा जागृति पार्क में स्वच्छता अभियान चलाकर शहीद चौक पर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पाहार अर्पित किए गए, साथ ही गांधीजी के विचारों पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कटनी नगर में बीआरसी ऑफिस में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति अपने भाव प्रकट किए साथ ही स्काउट गाइड रोवर रेंजर द्वारा कटनी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज, यू.एस. मेमोरियल के प्राचार्य कपूर सोनी नया पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डी.एस.लोधी एवं समाजसेवी जाकिर हुसैन, शेखर भारद्वाज के सफल मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किए गए साथ ही रक्तदान किया गया।
कटनी नगर के साथ-साथ कटनी जिले के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय विजयराघवगढ़, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय बहोरीबंद, शासकीय माध्यमिक विद्यालय केवलारी एवं अन्य सभी विद्यालयों में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालयों में सर्वधर्म प्रार्थना के साथ-साथ स्वच्छता अभियान संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया कार्यक्रम के सफल आयोजन पर जिले के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष भूमिका ललित मिश्रा जिला संगठन स्काउट श्री त्रिलोक डेहरिया, डीटीसी सायरा बानो, डीटीसी ओ.पी. सोनी प्रशिक्षण सलाहकार विजयराघवगढ़, ललित रजक आदि का उत्कृष्ट सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने भी भाग लिया।