नवीन चाइल्डलाइन कार्यालय का उद्घाटन-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 25 at 8.39.07 PM

 

बेड़ीपुलिया स्थित सर्वोदय सेवा आश्रम में खुला कार्यालय

चित्रकूट। शहर के बेड़ीपुलिया स्थित सर्वोदय सेवा आश्रम परिसर में सोमवार को नवीन चाइल्ड लाइन कार्यालय का उद्घाटन किया गया। सोमवार को सदर क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय ने विनोबा भावे के चित्र पर पुष्पांजलि व फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने नवीन चाइल्डलाइन कार्यालय का निरीक्षण कर बच्चों के रुकने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
चाइल्डलाइन निदेशक अभिमन्यु सिंह ने चाइल्डलाइन के द्वारा समस्याग्रस्त बच्चों के संबंध में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में किये गए कार्यों की गुणवत्ता तथा चुनौतियों के बारे में अवगत कराया। चाइल्डलाइन केंद्र के समन्वयक विशेष कुमार त्रिपाठी, टीम मेंबर सूर्य प्रताप सिंह, अवधलाल, काउंसलर नीलू देवी ने अपने कार्य एवं जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी के साथ सभी लोगों ने चाइल्डलाइन कार्यालय तथा बच्चों के रुकने की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कहा कि बच्चों को एक अत्याधुनिक कार्यालय मिला है, जो बहुत अच्छा है। उन्होंने चाइल्डलाइन के कार्यों की सराहना की। कहा कि चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार फील्ड में जाकर बच्चों व उनके परिजनों से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं को दूर करने का यह कार्य बेहद सराहनीय है। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राकेश माथुर, सदस्य विवेक कुमार शुक्ला, राजेश दुबे, महिला शक्ति टीम से प्रिया माथुर, जिला समन्वयक मीनू सिंह, वन स्टॉप सेंटर सपना मिश्रा आदि मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment