कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा व्यवस्था का जायजा लिया
झाबुआ 10 अगस्त, 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा आज नगरीय निकाय मेघनगर के प्रथम सम्मेलन में पहुंचे एवं यहां पर व्यवस्था का जायजा लिया।
मिश्रा ने नगर परिषद मेघनगर में आज हो रहे नगर परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए की जा रही कार्यवाही का अवलोकन किया। नगर परिषद मेघनगर में 15 वार्ड के पार्षद निर्वाचित हुए है। जिसमें से यह निर्वाचन होगा। इसके लिए पीठासीन अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल भाना के द्वारा सम्पूर्ण कार्यवाही सम्पन्न कराई जा रही है। कानून व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन एवं तहसीलदार रविन्द्र चौहान एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आर.एस.राठी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस झाबुआ सुश्री बबिता बामनिया, पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी टी.एस.डावर आदि उपस्थित थे।